
KKR IPL: KKR में बड़ा बदलाव, रोवमैन पॉवेल की जगह आया MP का मिस्ट्री स्पिनर
KKR IPL: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आगामी मुकाबलों के लिए अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। टीम ने मध्य प्रदेश के युवा मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला को स्क्वाड में शामिल किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल की जगह ली है। केकेआर अब अपना अंतिम लीग मुकाबला 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।
KKR IPL: कौन हैं शिवम शुक्ला
शिवम शुक्ला, मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले एक उभरते हुए स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने घरेलू स्तर पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला है और मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (एमपीएल) के पहले सीजन में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था। छह मैचों में 12 विकेट लेने वाले शिवम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट देकर 18 रन रहा। उनका इकोनॉमी रेट 6.2 रहा, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहद प्रभावशाली है। उन्हें एमपीएल में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (बॉलिंग)’ के लिए नामांकित भी किया गया था।
KKR IPL: सिंधिया की पहल लाई रंग
शिवम की इस सफलता के पीछे ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष और एमपीएल चेयरमैन महानार्यमन सिंधिया की अहम भूमिका रही है। उन्होंने एमपीएल को प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच बनाने का बीड़ा उठाया था। आज एमपीएल की बदौलत कई खिलाड़ी न सिर्फ आईपीएल में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.