
खोसला का घोंसला फेम का हुआ एक्सीडेंट : जाने किस हाल में हैं अभिनेता
मुंबई खोसला का घोंसला फ्रेम का एक्सीडेंट : अभिनेता प्रवीण डबास के कर का एक्सीडेंट हो गया है। चोट इतनी गहरी लगे कि उन्हें फिलहाल मुंबई के बांद्रा स्थित में होली फैमिली हॉस्पिटल मैं आईसीयू में एडमिट किया गया है।जहां उनका इलाज़ जारी है। यह जानकारी उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी ने दी।
खोसला का घोंसला फेम का हुआ एक्सीडेंट : कैसे हुआ एक्सीडेंट
उन्होंने आगे कहा कि प्रवीण डबास का शनिवार को सड़क हादसे में गंभीर चोटे आने के कारण उन्हें मुंबई के बांद्रा के पास नीचे अस्पताल में आईसीयू में एडमिट किया गया है। प्रवीण डबास की पत्नी प्रीति झांगयानी भी अस्पताल में उनके साथ पहुंच गई है।
कौन है प्रवीण डबास :
दरअसल प्रवीण डबास का जन्म 1974 आयु 50 वर्ष है इनका जन्म स्थान दिल्ली रहा है प्रवीण डबास छोटे पर्दे व बड़े पर्दों के प्रसिद्ध अभिनेता है।
इनकी शादी 2008 में प्रीति झंगियानी के साथ हुआ था। अभिनेता प्रो पंजा लीग के सह संस्थापक है। प्रवीण डबास ने माय नेम इस खान जैसे अनेक हिंदी फिल्मों में भी काम किया है ।
Kaushambi Viral Video : जन्मदिन पार्टी पर बार बालाओ का डांस, जमकर फैलाई गई अश्लीलता
कौन -कौन से फेमस फिल्मों में कर चुके हैं काम हम आपको बता दें कि प्रवीण डबास अब पचास साल के हो चुके हैं। उन्होंने मीरा नायर की वेडिंग मानसून, मैंने गांधी को नहीं मारा , खोसला का घोसला, द परफेक्ट हस्बैंड और द वर्ल्ड अनसीन में काम किया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.