
Khargone MP News : कार रोककर स्कूल संचालक का मर्डर.....
Khargone MP News : खरगोन : खरगोन के ऊन थाना क्षेत्र के सेगांव में स्कूल संचालक उमेश शर्मा पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। दो बाइक सवार बताए जा रहे हैं।
उन्होंने स्कूल संचालक की कार को रोककर लूटपाट के इरादे से रुपए व मोबाइल की मांग की। रुपए और मोबाईल नही देने पर कार का कांच फोड़ दिए। बताया जा रहा है बदमाशों ने जबरदस्ती रुपए छिनने का प्रयास किया था।
विवाद की स्थिति बनी थी। चाकूबाजी में स्कूल संचालक को बाई ओर सीने में गंभीर चोट आई। यह घटना क्रम शुक्रवार देरशाम को ऊन थाने के भडवाली व सांगवी के बीच का बताया जा रहा है।
उपचार के लिए इंदौर ले जाते समय देर रात उनकी मौत हो गई।मूल रूप से यूपी के महोबा निवासी 24 वर्षीय उमेश शर्मा भड़वाली गांव में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल चला रहे थे।
शनिवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौपा गया। मामले की ऊन थाना पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक कविता हम लोगों का कोई सुराग नहीं चल पाया है।
चड्डी बनियान गैंग ने बंधक बनाकर व्यापारी के घर की डकैती…