
Kanpur News : जीएसटी की लगातार छापेमारी जारी....
कानपुर। Kanpur News : शहर में जीएसटी विभाग की लगातार छापेमारी जारी है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज इंटेलिजेंस (DGGI) की टीम ने शुक्रवार देर शाम कानपुर के जरीब चौकी क्षेत्र स्थित शताब्दी प्लाईवुड और उसके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की।
Kanpur News : लखनऊ से आई विशेष टीम ने एक साथ कई स्थानों पर कार्रवाई शुरू की, जिससे प्लाईवुड कारोबारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि व्यापारिक लेन-देन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और कच्चे पर्चों पर अधिक व्यापार होने की सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, कई अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है, जिससे जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा हो सकता है।
DGGI अधिकारियों की इस कार्यवाही के चलते क्षेत्र में व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल छापेमारी जारी है और अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जा सकती है।