
कमरछठ व्रत 2024 : माताओं ने रखा बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र के लिए व्रत...
कमरछठ व्रत 2024 : राजनंदगांव : राजनांदगांव में आज माताओं ने अपने बच्चों की दीर्घवायु के लिए विशेष पूजा पाठ कर कमरछठ का पर्व मनाया है। कमरछठ छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार में से एक है, घरों के आंगन सहित गली-मोहल्लों में महिलाएं सगरी बनाकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर कमरछठ की कहानी सुनती है…
आज आस्था के साथ माताएं बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए कमरछठ यानी हलषष्ठी का व्रत रखी गईं, माताएँ पूजा के बाद अपने घर जाकर बच्चों के पीठ पर छह बार पीली पोती मारकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते है…
व्रत में माताएँ पसहर के चावल समेत छह प्रकार के भाजी और इस व्रत में गाय के दूध, दही, घी का सेवन करना भी मना रहता है, इसलिए इस दिन भैंस के दूध, दही, घी का सेवन किया जाता है। छत्तीसगढ़ में कमरछठ के दिन हल को छूना तो दूर हल चली जमीन पर भी महिलाएं पैर नहीं रखती और हल चले अनाज को भी ग्रहण नहीं किया करती…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories