Check Webstories
रांची : दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी
दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 29 अक्टूबर तक होंगे नामांकन
प्रथम चरण के चुनाव के लिए अब तक 57 नामांकन
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 12 मामले दर्जः के रवि कुमार
Jharkhand Ranchi : रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इस चरण के लिए नामांकन की अंतिम तीथि 29 अक्टूबर है।
उन्होंने बताया कि इस चरण में क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र मांडू है। जबकि, झरिया सबसे छोटा है। वहीं जनसंख्या के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा बोकारो विधानसभा क्षेत्र है और सबसे छोटा सिल्ली है।
उसी तरह सर्वाधिक मतदाता के दृष्टिकोण से बोकारो सबसे बड़ा और लिट्टीपाड़ा सबसे सबसे कम मतदाता वाला क्षेत्र है। इन 38 विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाता 62,79,029 और महिला मतदातओं की संख्या 60,79,019 है।
जबकि, थर्ड जेंडर मतदाताओं की कुल संख्या 147 है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 14,218 है। इनमें 2,414 केंद्र शहरी क्षेत्र में और 11,804 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं।
जबकि, थर्ड जेंडर मतदाताओं की कुल संख्या 147 है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मंगलवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे।
UP Kaushambi Crime News : हाइवे पर बिजली के खंभे से लटकती मिली युवक की लाश….पुलिस जांच में जुटी
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए अब तक कुल 57 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा है। मंगलवार को 32 लोगों ने नामांकन किया है। अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 12 मामले दर्ज हुए हैं।
उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। सर्वाधिक आठ मामले गढ़वा जिले में दर्ज हुए हैं। वहीं एक-एक मामले रांची, सरायकेला खारसांवा, धनबाद और सिमडेगा जिले में दर्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि चुनावी गतिविधि को प्रभावित करनेवाले तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं।
Kanker News : मजदूरी के नाम पर 60 बेरोजगार युवाओं से लाखो रुपए की ठगी…जानें पूरा मामला
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.