
Jammu-Kashmir: पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा, श्रीनगर-बारामुला रेलवे परियोजना का करेंगे उद्घाटन...
Jammu-Kashmir: श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के महत्वपूर्ण दौरे पर रहेंगे, जहां वे बहुप्रतीक्षित श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके को देखते हुए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।
Jammu-Kashmir: रेलवे कनेक्टिविटी का नया अध्याय
यह परियोजना जम्मू-उधमपुर-कटड़ा-बनिहाल-श्रीनगर-बारामुला रेललाइन का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई 272 किलोमीटर है। इस ट्रैक में 119 किलोमीटर हिस्सा सुरंगों से होकर गुजरता है। इनमें बनिहाल से काजीगुंड तक की 11.215 किलोमीटर लंबी सुरंग भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग है। जम्मू से श्रीनगर तक रेल नेटवर्क लगभग पूरा हो चुका है, केवल उधमपुर-कटड़ा-रियासी-बनिहाल सेक्शन का काम लंबित था, जो अब पूरा हो चुका है। इस खंड पर ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक किया जा चुका है।
इस प्रोजेक्ट के शुरू होते ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक का रेल कनेक्शन संभव हो जाएगा, जो एक बड़ी उपलब्धि होगी।
Jammu-Kashmir: कटड़ा में जनसभा और चिनाब पुल का निरीक्षण
प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर पहुंचकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेलवे लाइन के विभिन्न हिस्सों का हवाई निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे चिनाब पुल पर कुछ समय व्यतीत करेंगे और फिर कटड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे कटड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Jammu-Kashmir: सुरक्षा व्यवस्था सख्त, हर गतिविधि पर निगरानी
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कटड़ा, रियासी, माहौर और बनिहाल सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से रेलवे लाइन पर निगरानी की जा रही है। चिनाब पुल और आस-पास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। जम्मू-श्रीनगर और कटड़ा-माहौर मार्गों पर भी गश्त बढ़ा दी गई है। कई स्थानों पर अस्थायी सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।
Jammu-Kashmir: DGP और मुख्य सचिव ने लिया जायज़ा
राज्य के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने एक उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। वहीं, मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने कटड़ा और चिनाब पुल का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया।