जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मंगलवार को दूसरी लिस्ट जारी की… इसमें 32 नाम हैं… पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल से और तनवीर सादिक जदीबल सीट से चुनाव लड़ेंगे….
पार्टी ने 26 अगस्त को 18 उम्मीदवार घोषित किए थे…. पार्टी अब तक 50 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है… अभी एक सीट का ऐलान होना बाकी है…
राज्य की 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस को 51 और कांग्रेस को 32 सीटों पर में चुनाव लड़ रही है… 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें सीपीआई एम और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं।
Robotic Studies In CG : नक्सल प्रभावित इलाकों में रोबोटीक पढ़ाई…

