
SWARA BHASKER: स्वरा भास्कर का X अकाउंट सस्पेंड, 'बापू' पर मुहावरा लिखना पड़ा भारी...
मुंबई: SWARA BHASKER: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के स्थायी रूप से निलंबित किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। स्वरा के मुताबिक, यह कार्रवाई उनके दो पोस्ट पर कथित कॉपीराइट उल्लंघन के कारण की गई, जिनमें से एक गणतंत्र दिवस की शुभकामना से जुड़ा था।
गुरुवार को स्वरा ने इंस्टाग्राम पर इस मामले को उठाते हुए उल्लंघन नोटिस के स्क्रीनशॉट साझा किए और अपनी सफाई दी। उन्होंने लिखा, “डियर X, दो ट्वीट्स की दो तस्वीरों को कॉपीराइट उल्लंघन बताया गया और इस आधार पर मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। अब मैं इसे एक्सेस नहीं कर पा रही हूं। मैंने वो दोनों तस्वीरें शेयर की हैं।”
स्वरा का जवाब और नाराजगी
SWARA BHASKER: स्वरा ने अपनी पोस्ट में सफाई देते हुए लिखा, “‘गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ यह एक प्रसिद्ध नारा है, कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं। यह बस एक मुहावरे जैसा है।” उन्होंने सवाल उठाया कि उनकी बेटी की तस्वीर को कॉपीराइट उल्लंघन के रूप में कैसे दिखाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “मेरे बच्चे की समानता (इमेज) पर आखिर किसका कॉपीराइट हो सकता है? ये दोनों शिकायतें मजाक जैसी लगती हैं।”
स्वरा ने यह भी कहा कि “उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और बोलने के अधिकार को दबाने की कोशिश की गई है।”
स्वरा की बेबाकी और करियर
स्वरा भास्कर हमेशा से अपने विचारों और राजनीतिक रुख को खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं, जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं और नफरत का भी सामना करना पड़ा है। फिलहाल, वह मदरहुड का आनंद ले रही हैं और फिल्मों से ब्रेक पर हैं।
स्वरा आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘मीमांसा’ में नजर आई थीं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज फलानी’ जल्द ही रिलीज होगी। उन्होंने 2023 में राजनेता फहाद अहमद से शादी की थी और उसी साल उनकी बेटी राबिया का जन्म हुआ था।
2 thoughts on “SWARA BHASKER: स्वरा भास्कर का X अकाउंट सस्पेंड, ‘बापू’ पर मुहावरा लिखना पड़ा भारी…”