
IT Red : कॉटन फैक्ट्री अनंत एग्रो में आयकर विभाग का छापा......
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
IT Red : कॉटन फैक्ट्री अनंत एग्रो में आयकर विभाग का छापा......
खरगोन : IT Red : खरगोन जिले के भीकनगांव में स्थित अनंत एग्रो कॉटन फैक्ट्री पर आज सुबह से आयकर विभाग की बड़ी छापामार कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में फैक्ट्री परिसर और मालिक के घर समेत दो अलग-अलग स्थानों पर अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, राम स्वरूप अग्रवाल के स्वामित्व वाली अनंत एग्रो फैक्ट्री में कर चोरी से जुड़े अहम सबूत मिलने की आशंका है। इस छापे के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम आज सुबह अचानक फैक्ट्री और निवास स्थल पर पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, इस छापे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी से जुड़ी हो सकती है।इस कार्रवाई से जुड़े कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है। आयकर विभाग जल्द ही इस मामले में आधिकारिक जानकारी साझा कर सकता है।
2 thoughts on “IT Red : कॉटन फैक्ट्री अनंत एग्रो में आयकर विभाग का छापा……”