
IPL 2025: धोनी का डुप्लीकेट देखकर हैरान रह गई दर्शक, सिद्धू बोले - अरे, यह तो धोनी का जुड़वां भाई....
IPL 2025: नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में जहां राजस्थान ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, वहीं मैच के दौरान स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच की चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी के हमशक्ल का एक वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो गया है। इस शख्स का नाम है ऋषभ मालाकार, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से ताल्लुक रखते हैं।
IPL 2025: मैच के दौरान जब कैमरा बार-बार स्टैंड्स में बैठे ऋषभ की तरफ गया, तो हर कोई हैरान रह गया। उनकी शक्ल हूबहू धोनी से मिलती-जुलती नजर आई। इस पर कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी खुद को रोक नहीं पाए और मजाक में बोले “अरे, यह तो धोनी का जुड़वां भाई लग रहा है। क्या तुम मेले में खो गए थे?”
IPL 2025: ऋषभ मालाकार को देखकर दर्शकों की उत्सुकता और दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई दर्शकों ने असली धोनी की बल्लेबाजी छोड़कर “डुप्लीकेट धोनी” के साथ सेल्फी लेने में दिलचस्पी दिखाई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप्स में दिख रहा है कि लोग स्टैंड्स में ऋषभ को घेरकर तस्वीरें ले रहे हैं और उन्हें धोनी समझकर बधाइयां तक दे रहे हैं।
IPL 2025: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ खुद पहले धोनी के बड़े फैन नहीं थे, लेकिन जब उन्हें बार-बार लोगों ने ‘धोनी जैसा’ कहा, तो उन्होंने खुद को उसी लुक में ढालना शुरू कर दिया। आज उनकी यह मेहनत रंग लाई है। उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं और वे अब एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं।
IPL 2025: जहां तक मैच की बात है, धोनी इस मुकाबले में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 17 गेंदों में 1 छक्के की मदद से मात्र 16 रन बनाए। फैंस को धोनी से विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे इसे अंजाम नहीं दे सके और चेन्नई को इस अहम मुकाबले में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। फिर भी, इस मैच की सबसे अनोखी और वायरल हो चुकी झलक बनकर उभरे धोनी के हमशक्ल ऋषभ मालाकार, जिन्होंने साबित कर दिया कि कभी-कभी मैदान के बाहर की कहानियां भी दिल जीत लेती हैं।