
Vaibhav Taneja: दुनिया के सबसे महंगे CFO बने वैभव तनेजा, टेस्ला से मिली रिकॉर्ड सैलरी...Vaibhav Taneja: दुनिया के सबसे महंगे CFO बने वैभव तनेजा, टेस्ला से मिली रिकॉर्ड सैलरी...
Vaibhav Taneja: नई दिल्ली : भारतीय मूल के चार्टर्ड अकाउंटेंट वैभव तनेजा ने वैश्विक कॉर्पोरेट जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। टेस्ला जैसी दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में कार्यरत तनेजा ने 2024 में 139 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,157 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस कमाई के साथ उन्होंने न केवल भारत, बल्कि दुनिया के कई मशहूर कॉर्पोरेट लीडर्स को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें सत्य नडेला और सुंदर पिचाई जैसे नाम भी शामिल हैं।
Vaibhav Taneja: प्रमोशन के बाद कमाई में बंपर उछाल
साल 2023 में CFO के रूप में प्रमोशन मिलने के बाद वैभव तनेजा की बेस सैलरी $400,000 (करीब 3.33 करोड़ रुपये) तय की गई थी। लेकिन उनकी असली कमाई स्टॉक ऑप्शंस और इक्विटी अवॉर्ड्स से हुई है। टेस्ला के बढ़ते शेयर प्राइस का सीधा लाभ उन्हें मिला और इस वजह से उनका कुल पैकेज सभी CFOs में सबसे ऊपर पहुंच गया।
जहां माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की सालाना सैलरी 79.1 मिलियन डॉलर (लगभग 658 करोड़ रुपये) है और गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई की सैलरी 10.73 मिलियन डॉलर (लगभग 89 करोड़ रुपये), वहीं वैभव तनेजा की कमाई इन दोनों से कहीं अधिक रही।
Vaibhav Taneja: टेस्ला स्टॉक्स ने बदल दी किस्मत
2023 में टेस्ला के शेयर की कीमत $250 (लगभग ₹20,800) थी, जो मई 2025 तक बढ़कर $342 (लगभग ₹28,400) तक पहुंच गई। तनेजा को चार साल की वेस्टिंग अवधि में बड़ी मात्रा में शेयर अलॉट किए गए, जिससे उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ। यह उल्लेखनीय है कि टेस्ला इस दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल की गिरती सप्लाई और मुनाफे में कमी जैसी चुनौतियों का सामना कर रही थी, इसके बावजूद तनेजा का मुआवजा ऐतिहासिक रहा।
Vaibhav Taneja: पुराने रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ा
वैभव तनेजा की कमाई अब तक किसी भी CFO को मिले भुगतान में सबसे ऊपर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड निकोला कंपनी के CFO के नाम था, जिन्होंने साल 2020 में 86 मिलियन डॉलर (लगभग 715 करोड़ रुपये) कमाए थे। तनेजा ने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
Vaibhav Taneja: कौन हैं वैभव तनेजा?
-
शैक्षणिक पृष्ठभूमि: दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स ग्रेजुएट और चार्टर्ड अकाउंटेंट।
-
करियर की शुरुआत: भारत में और फिर PricewaterhouseCoopers में कुल 17 साल तक काम किया।
-
टेस्ला से जुड़ाव: मार्च 2016 में सोलरसिटी कॉर्पोरेशन से जुड़े, जहां वाइस प्रेसिडेंट और कॉर्पोरेट कंट्रोलर की जिम्मेदारी निभाई। उसी साल टेस्ला ने सोलरसिटी का अधिग्रहण कर लिया।
-
भारत में भूमिका: 2021 में उन्हें Tesla India Motors and Energy Pvt. Ltd. का डायरेक्टर नियुक्त किया गया।
-
CFO पद: अगस्त 2023 में वैभव तनेजा को टेस्ला का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.