
INDIAN RAILWAYS
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी से सभी यात्री ट्रेनों को उनके नियमित नंबरों के साथ चलाने का फैसला लिया है। अब से यात्री ट्रेनें कोविड-19 से पहले के नंबरों के अनुसार चलेंगी। रेलवे बोर्ड द्वारा इस फैसले के तहत, सभी 60 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव और समय का विवरण IRCTC की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि सभी ट्रेनें अब पुराने नंबरों के साथ पहले के फेरे के अनुसार चलेंगी। इस प्रक्रिया में यात्रियों को उनकी यात्रा से पहले जानकारी सत्यापित करने की सलाह दी गई है।
नई समय सारिणी 1 जनवरी 2025 से लागू हो गई है, जिसमें एक विस्तारित उपनगरीय खंड भी शामिल है। इसमें वंदे भारत, अमृत भारत और अन्य एक्सप्रेस मेल ट्रेनों का भी समावेश किया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ ए श्रीधर ने जानकारी दी कि यात्री ट्रेन के समय में बदलाव या किसी जानकारी के लिए राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली या संबंधित रेलवे स्टेशनों से संपर्क कर सकते हैं।
सीपीआरओ कपिंजल किशोर ने कहा, “नई समय सारिणी से कनेक्टिविटी में सुधार होगा, यात्री सुविधा में वृद्धि होगी और संचालन में दक्षता भी बढ़ेगी।”