Indian Pomegranate: अमेरिका में पहुंचा भारतीय अनार, टैरिफ वॉर में घुली मिठास...
Indian Pomegranate: नई दिल्ली। दुनिया भर में जब ट्रेड वॉर का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे समय में भारत और अमेरिका के बीच हुए नए ट्रेड एग्रीमेंट ने एक नई शुरुआत कर दी है। भारत ने पहली बार अमेरिका को समुद्री मार्ग से 4,200 बॉक्स (करीब 12.6 टन) भारतीय भगवा अनार एक्सपोर्ट किए हैं। यह खेप अब न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में नई मिठास आ गई है।
Indian Pomegranate: किसानों को मिली स्पेशल ट्रेनिंग
इस पहल के पीछे एपीडा (APEDA) की बड़ी भूमिका रही। संस्था ने किसानों को अनार की बेहतर पैकेजिंग और ताजगी बनाए रखने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया। एपीडा अध्यक्ष अभिषेक देव ने कहा कि जैसे भारत ने सालाना 3,500 टन आम एक्सपोर्ट करना शुरू किया है, वैसे ही आने वाले वर्षों में अनार भी वैश्विक मार्केट में एक बड़ी जगह बना लेंगे।

Indian Pomegranate: अमेरिका में अनार एक्सपोर्ट अब हुआ आसान
पहले अमेरिका में भारतीय अनार भेजना काफी मुश्किल था, क्योंकि वहां के कड़े नियम और लंबी दूरी किसानो के लिए चुनौती थे। लेकिन 2023 में भारत-अमेरिका के बीच हुए एक विशेष अनुबंध के बाद अब समुद्री मार्ग से अनार भेजना संभव हुआ है। इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा महाराष्ट्र को मिला है, जो भारत का प्रमुख अनार उत्पादक राज्य है।
Indian Pomegranate: अनार एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2025 में भारत से अनार एक्सपोर्ट में सालाना 21% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 59.76 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। अमेरिका के अलावा भारत का अनार नीदरलैंड, सऊदी अरब, यूएई, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, बहरीन, ओमान जैसे देशों में भी जाता है।

Indian Pomegranate: 2030 तक 500 अरब डॉलर का लक्ष्य
इस नए व्यापारिक संबंध की बदौलत भारत-अमेरिका के बीच 2030 तक 500 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हासिल करने की उम्मीद जताई जा रही है। यह कदम न केवल व्यापारिक आंकड़ों को बढ़ावा देगा बल्कि भारतीय किसानों को वैश्विक बाजारों में नई पहचान भी दिलाएगा।
