
Indian Idol
मुंबई: Indian Idol : सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में बतौर जज अपनी लंबी मौजूदगी दर्ज कराने वाले मशहूर सिंगर विशाल डडलानी ने अब इस शो को अलविदा ले लिया है। विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि वह अब शो से विदा ले रहे हैं और अपना छह साल पुराना सफर खत्म कर रहे हैं।
Indian Idol : विशाल ने अपने पोस्ट में अपनी जर्नी को याद करते हुए लिखा, “अलविदा यारों…6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगी। इस शो की वजह से मुझे हक से ज्यादा प्यार और सम्मान मिला है, इसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।” सिंगर ने आगे कहा, “मैं ‘इंडियन आइडल’ सिर्फ इसलिए छोड़ रहा हूं क्योंकि मुझे अब अपना समय वापस चाहिए। मैं हर साल 6 महीने मुंबई में रुक नहीं सकता। अब वक्त आ गया है कि मैं फिर से स्टेज पर उतरूं, म्यूजिक बनाऊं और लाइव कॉन्सर्ट करूं। अब पहले जैसा कभी मेकअप नहीं लगाऊंगा।”
Indian Idol : विशाल का करियर बहुत ही शानदार रहा है। वह न सिर्फ एक मशहूर म्यूजिक कंपोजर हैं, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘ओम शांति ओम’, ‘चिन्ना एक्सप्रेस’, ‘बैंग बैंग’, और ‘वॉर’ में भी अपनी आवाज दे चुके हैं। इसके अलावा, वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए भी प्रसिद्ध हैं।
Indian Idol : विशाल की इस विदाई से न सिर्फ उनके फैंस उदास हैं, बल्कि ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर भी एक बड़ी कमी महसूस हो रही है। आदित्य नारायण ने विशाल के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “एक एरा खत्म होने जा रहा है। आपके बिना पहले जैसा ‘इंडियन आइडल’ बिल्कुल भी नहीं रहेगा।”
Indian Idol : पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ ‘इंडियन आइडल’ का यह सीजन, जिसमें देशभर से हजारों सिंगर्स ने अपनी किस्मत आजमाई। कई महीनों की कड़ी प्रतिस्पर्धा और जजमेंट्स के बाद फिनाले में छह फाइनलिस्ट पहुंचे, जिनमें मानसी घोष, सुभोजित चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम शामिल थे। गायकी के दम पर मानसी घोष ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.