
Indian Idol 15
मुंबई। Indian Idol 15: 4 महीने के रोमांचक सफर के बाद आखिरकार इंडियन आइडल सीजन 15 को अपनी विजेता मिल गई। कोलकाता की मानुषी घोष ने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों और जजों का दिल जीतते हुए इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जीत के साथ ही मानुषी को 25 लाख रुपये की इनामी राशि और एक चमचमाती कार भी मिली।
Indian Idol 15: सिंगिंग के हर जॉनर में किया कमाल
मानुषी घोष को “क्रेजी गर्ल” के नाम से जाना जाता था, क्योंकि उन्होंने शो में क्लासिकल से लेकर कंटेम्पररी म्यूजिक तक हर जॉनर में अपनी गायकी का जलवा दिखाया। उनकी हर परफॉर्मेंस में आत्मविश्वास झलकता था और संगीत के प्रति उनका जुनून दर्शकों को खूब पसंद आया।
Indian Idol 15: फाइनल मुकाबले में पछाड़ा टॉप कंटेस्टेंट्स को
ग्रैंड फिनाले में मानुषी घोष का मुकाबला सुभाजीत चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे (माउली), प्रियांशु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम से था। सभी प्रतिभागियों ने शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन आखिरी राउंड में सुभाजीत और मानुषी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंततः मानुषी ने अपने जबरदस्त टैलेंट के दम पर सुभाजीत को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
Indian Idol 15: परिवार और गुरुजनों को दिया अपनी जीत का श्रेय
इंडियन आइडल 15 की विनर बनने के बाद मानुषी घोष ने कहा, “यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। मैं अपनी इस जीत को अपने माता-पिता, गुरुओं और दर्शकों के प्यार को समर्पित करती हूं।”
Indian Idol 15: पहले भी एक सिंगिंग शो में रह चुकी हैं रनर-अप
इंडियन आइडल में आने से पहले मानुषी घोष ने एक बंगाली सिंगिंग रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था, जहां वह रनर-अप रही थीं। इस शो ने उन्हें आत्मविश्वास दिया, जिससे वह इंडियन आइडल में अपने सफर को और भी बेहतरीन बना सकीं।