
India Pakistan Relations: भारत सरकार का कड़ा फैसला, पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश, सैकड़ों लौटे वाघा बॉर्डर से...
India Pakistan Relations: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने एक सख्त निर्णय लेते हुए देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया था। 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद जारी ‘भारत छोड़ो’ नोटिस के अनुसार, पाकिस्तान के नागरिकों को अलग-अलग वीज़ा श्रेणियों के अनुसार निर्धारित तिथियों तक भारत छोड़ना था।
India Pakistan Relations: सरकारी आदेश के तहत मंगलवार (29 अप्रैल) को इस आदेश की अंतिम तारीख थी, और इसके मद्देनजर बीते छह दिनों में कुल 786 पाकिस्तानी नागरिक, जिनमें 55 राजनयिक, उनके आश्रित और सहायक कर्मचारी शामिल हैं, अटारी-वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान लौट चुके हैं। वहीं, 29 अप्रैल को ही 10 राजनयिकों समेत 94 पाकिस्तानी भारत से रवाना हुए। इसी तरह, 28 अप्रैल को 36 राजनयिकों समेत 145, 27 अप्रैल को 9 राजनयिकों समेत 237, 26 अप्रैल को 81, 25 अप्रैल को 191 और 24 अप्रैल को 28 पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़ चुके हैं।
India Pakistan Relations: इनके अलावा, आठ भारतीय नागरिक जो पाकिस्तानी वीज़ा पर भारत में थे, वे भी पाकिस्तान लौट गए हैं। वहीं, पाकिस्तान से भारत लौटने वालों की संख्या भी काफी रही। 24 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच 1,465 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से भारत लौटे, जिनमें 25 राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं। इनमें से 29 अप्रैल को 11 राजनयिकों सहित 469 भारतीय, 28 अप्रैल को 146, 27 अप्रैल को एक राजनयिक सहित 116, 26 अप्रैल को 13 राजनयिकों समेत 342, 25 अप्रैल को 287 और 24 अप्रैल को 105 भारतीय वापस आए।
India Pakistan Relations: सरकार ने स्पष्ट किया था कि दीर्घकालिक, राजनयिक और आधिकारिक वीजा धारकों को इस आदेश से छूट दी गई है। हालांकि, अन्य श्रेणियों जैसे आगंतुक, व्यवसाय, छात्र, फिल्म, पत्रकार, पर्वतारोहण, तीर्थयात्रा, समूह पर्यटक आदि के लिए अलग-अलग तिथियों तक भारत छोड़ने की समय सीमा तय की गई थी जैसे कि दक्षेस वीज़ा धारकों के लिए 26 अप्रैल, मेडिकल वीज़ा धारकों के लिए 29 अप्रैल और अन्य वीज़ा श्रेणियों के लिए 27 अप्रैल।
India Pakistan Relations: भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात तीन रक्षा सलाहकारों (अताशे) को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित करते हुए एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया था। उनके पांच सहायक कर्मचारियों को भी देश छोड़ने को कहा गया। इसके साथ ही, भारत ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा अताशे को भी वापस बुला लिया है।
India Pakistan Relations: गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश जारी कर सख्ती से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द किया गया है, वे निर्धारित समय सीमा से अधिक भारत में न रुकें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से व्यक्तिगत रूप से बात कर यह सुनिश्चित करने को कहा। इसके बाद गृह सचिव गोविंद मोहन ने मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर आवश्यक निर्देश दिए।
India Pakistan Relations: कुछ पाकिस्तानी नागरिक अन्य माध्यमों जैसे कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के जरिए भारत छोड़ सकते हैं, चूंकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीधा हवाई संपर्क नहीं है, वे संभवतः किसी तीसरे देश के जरिए पाकिस्तान लौटे होंगे। इसके अतिरिक्त, 151 पाकिस्तानी नागरिक दीर्घकालिक भारतीय वीजा पर भारत में प्रवेश कर चुके हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.