
India-Afghanistan Relations
India-Afghanistan Relations: नई दिल्ली: भारत ने तुर्की और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा है कि द्विपक्षीय संबंध तभी मजबूत रह सकते हैं जब दोनों देश एक-दूसरे की चिंताओं का सम्मान करें। विदेश मंत्रालय ने तुर्की से अपील की है कि वह पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करने की मांग करे। वहीं, अफगानिस्तान के साथ भारत के रिश्तों को लेकर फैल रही झूठी खबरों को भी भारत ने पूरी तरह खारिज कर दिया है।
India-Afghanistan Relations: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करना जरूरी है। भारत के सात सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की विदेशी यात्रा का उद्देश्य यही है कि दुनिया को यह संदेश दिया जाए कि भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी प्रतिबद्धता के साथ लड़ाई लड़ रहा है। भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से केवल पीओके की वापसी पर ही बातचीत संभव है, क्योंकि आतंकवाद और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते।
India-Afghanistan Relations: तुर्की को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि द्विपक्षीय रिश्ते आपसी समझ और भरोसे पर आधारित होते हैं, और कोई भी देश आतंकवाद को समर्थन देकर दूसरे की चिंताओं की अनदेखी नहीं कर सकता।
India-Afghanistan Relations: अफगानिस्तान के साथ संबंधों पर फैली अफवाहों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच कोई मतभेद नहीं है। विदेश मंत्री और उनके अफगान समकक्ष के बीच हाल ही में हुई बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश साझा किया गया है। अफगान विदेश मंत्री ने हालिया पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, जिस पर भारत ने उनका आभार जताया। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि अफवाहें भारत-अफगानिस्तान के मजबूत रिश्तों को कमजोर नहीं कर सकतीं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.