IND W vs SL W 1st T20I
IND W vs SL W 1st T20I: नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत आज से होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम के एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
IND W vs SL W 1st T20I: वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के बाद यह भारतीय महिला टीम की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है, जिसे लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम मजबूत नजर आ रही है। उपकप्तान स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और अन्य प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे। माना जा रहा है कि यह सीरीज खिलाड़ियों की फॉर्म और टीम संयोजन को परखने का अहम मौका होगी।
IND W vs SL W 1st T20I: भारतीय टीम ने पिछली टी20 सीरीज जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जिसमें उसने 3-2 से जीत दर्ज की थी। वहीं श्रीलंका की महिला टीम ने मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेली थी, जो बारिश के कारण 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। महिला टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। कप्तान और कोचिंग स्टाफ नई रणनीतियों को आजमाते हुए नजर आ सकते हैं।
IND W vs SL W 1st T20I: कहां देखें लाइव मुकाबला
जहां तक लाइव कवरेज की बात है, भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम के पहले टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
IND W vs SL W 1st T20I: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
श्रीलंका महिला : विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (डब्ल्यू), कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






