IND vs SA Guwahati Test
IND vs SA Guwahati Test: नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल मेजबानों के नाम रहा, हालांकि दिन के अंतिम चरण में भारतीय गेंदबाजों ने मजबूती से वापसी की। स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 6 विकेट पर 247 रन बनाए। क्रीज पर सेनुरन मुथुसामी 25 और काइल वेरेने 1 रन बनाकर टिके हुए हैं।
IND vs SA Guwahati Test: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी उतरी दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत मजबूत की। एडेन मार्करम को शुरुआती जीवनदान मिला, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने रयान रिकेल्टन के साथ पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। सेशन के अंत से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने मार्करम को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
IND vs SA Guwahati Test: दूसरे सत्र की शुरुआत में ही कुलदीप यादव ने रिकेल्टन को चलते किया। हालांकि इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज भारत पर दबाव बना रहे थे, लेकिन तीसरे सत्र में मैच का रुख बदला।
IND vs SA Guwahati Test: रवींद्र जडेजा ने बावुमा को 41 रन पर आउट कर साझेदारी तोड़ी। इसके तुरंत बाद कुलदीप ने स्टब्स (49) और फिर विलेम मुल्डर को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया। दिन खत्म होने से कुछ देर पहले मोहम्मद सिराज ने नई गेंद का फायदा उठाते हुए टोनी डी जोरजी को आउट कर छठी सफलता दिलाई। पहले दिन के बाद मैच में रोमांच बना हुआ है। दूसरे दिन भारत का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका की पारी को जल्द समेटने का होगा, जबकि मेजबान टीम 300 के पार जाने की कोशिश करेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






