IND vs SA 3rd ODI
IND vs SA 3rd ODI: विशाखापत्तनम: तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप आर्डर ने एक बार फिर अपनी दमदार बल्लेबाजी से मैच को एकतरफा बना दिया।
IND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर पूरे भी नहीं किए और 47.5 ओवर में 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनके लिए सबसे बड़ी पारी क्विंटन डिकॉक ने खेली, जिन्होंने 106 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते हुए मेजबानों को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
IND vs SA 3rd ODI: लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद मजबूत रही। यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। रोहित ने 75 रनों की पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में अपना 61वां अर्धशतक जमाया और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए। रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और एक बार फिर लाजवाब फॉर्म में दिखाई दिए।
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 116 रनों की पारी से टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। वहीं, विराट कोहली ने लगातार चौथे मैच में 50+ स्कोर बनाया और 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने 39.5 ओवर में ही 271 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका को एकमात्र सफलता केशव महाराज ने दिलाई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






