
IND vs ENG U19:
IND vs ENG U19: काउंटी ग्राउंड, होव। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेज़बान इंग्लैंड को सिर्फ 24 ओवर में 6 विकेट से हराकर जीत अपने नाम कर ली। इस जीत में भारत के गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों का भी जबर्दस्त प्रदर्शन देखने को मिला।
IND vs ENG U19: गेंदबाजों ने बनाया दबाव, इंग्लैंड 174 पर ऑलआउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड अंडर-19 टीम की शुरुआत संतुलित रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जल्द ही खेल को पलट दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम 174 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए रॉकी फ्लिंटॉफ (पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे) ने सर्वाधिक 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसाक मोहम्मद ने 42 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत के लिए कनिष्क चौहान ने 3 विकेट, मोहम्मद एनान, अमब्रिश और हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट झटके। गेंदबाजों की सधी हुई लाइन-लेंथ ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
IND vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी ने किया कमाल, भारत ने हासिल की आसान जीत
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 48 रन बनाकर टीम को ठोस शुरुआत दी। वैभव और आयुष म्हात्रे ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े, जिसने भारत की जीत की नींव रखी। हालांकि बीच में विहान मल्होत्रा और मौलयरजसिंह चावड़ा के विकेट गिरे, लेकिन अंत में अभिज्ञान कुंडु और राहुल कुमार की अर्धशतकीय साझेदारी ने भारत को केवल 24 ओवर में जीत दिला दी।
IND vs ENG U19: इंग्लैंड के गेंदबाजों का फीका प्रदर्शन
इंग्लैंड की ओर से एएम फ्रेंच ने 2 विकेट, जबकि जैक होम और रलफी एलबर्ट ने 1-1 विकेट लिए, लेकिन वे भारत की तेज़ रनगति को रोक नहीं सके।
IND vs ENG U19: सीरीज में 1-0 की बढ़त
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है और आने वाले मुकाबलों में भी इसी लय को बरकरार रखने की उम्मीद है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.