
Ind vs Eng : इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया का ऐलान तय, नए टेस्ट कप्तान की होगी घोषणा
Ind vs Eng : नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। यह दौरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का पहला चरण होगा, जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए सबसे बड़ी चुनौती टीम का नया टेस्ट कप्तान चुनना है, क्योंकि रोहित शर्मा ने हाल ही में इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
Ind vs Eng : नए कप्तान के लिए सेलेक्शन कमेटी की तैयारी
बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी की अगुवाई कर रहे अजीत अगरकर के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित शर्मा की जगह अब टीम की अगुवाई कौन करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 मई को सीनियर टीम का चयन किया जाएगा। हालांकि चयन समिति की बैठक कहां होगी, इसका स्थान अभी तय नहीं किया गया है। कप्तान के नाम की आधिकारिक घोषणा एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी।
Ind vs Eng : कप्तानी की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे
इस दौरे के लिए शुभमन गिल को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। बतौर कप्तान आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है और वह पहले ही वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। युवा और परिपक्व गिल को इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लीडरशिप की कसौटी पर परखा जा सकता है।
Ind vs Eng : इंडिया ए टीम भी दौरे पर जाएगी
सिर्फ सीनियर टीम ही नहीं, बल्कि इंडिया ए की टीम भी इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। यह टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी। इंडिया ए टीम 25 मई को रवाना हो सकती है और इसका चयन 11 मई को किया जाएगा। बीसीसीआई ने इसके लिए खिलाड़ियों से संपर्क शुरू कर दिया है और पासपोर्ट, जर्सी साइज जैसे लॉजिस्टिक्स जुटाए जा चुके हैं।
Ind vs Eng : दौरे का कार्यक्रम
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होगी। पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में 20 से 24 जून तक खेला जाएगा। इसके बाद क्रमशः एजबस्टन, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और लंदन में मुकाबले होंगे। वहीं, इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच सीरीज का पहला मैच 30 मई से कैंटरबरी में खेला जाएगा।
For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.