
Ind vs End
Ind vs End: मुंबई: भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम की इंग्लैंड दौरे के लिए घोषणा हो गई है। यह दौरा 24 जून से शुरू होगा, जिसमें एक अभ्यास मैच, पांच मैचों की वनडे सीरीज, और दो मल्टी-डे मैच शामिल हैं। इस युवा टीम की कमान मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। वहीं, राजस्थान के होनहार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी इस अहम दौरे के लिए टीम में चुना गया है। टीम का पहला अभ्यास मुकाबला लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में खेला जाएगा, जिसके बाद भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड की युवा टीम के खिलाफ सीरीज में उतरेगी।
Ind vs End: सूर्यवंशी की धमाकेदार एंट्री
राजस्थान रॉयल्स के साथ शानदार आईपीएल सीज़न खेलने के बाद वैभव सूर्यवंशी का इस टीम में चयन हुआ है। बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले सूर्यवंशी ने आईपीएल में रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी का खिताब हासिल किया था। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोका था, जो लीग के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। हालांकि, प्रथम श्रेणी या लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने अब तक शतक नहीं लगाया है। लेकिन पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ युवा टेस्ट में वे सेंचुरी बना चुके हैं।
Ind vs End: कप्तान म्हात्रे और उपकप्तान कुंडू
टीम की कप्तानी 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जिन्होंने अब तक नौ प्रथम श्रेणी और सात लिस्ट ए मैचों में 962 रन बनाए हैं। आईपीएल के दौरान वे रुतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा भी बने थे। मुंबई के ही विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।
Ind vs End: गेंदबाज़ों में दम
गेंदबाज़ी विभाग में सबसे बड़ी नजर केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान पर है, जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 16 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था। पंजाब के ऑफ स्पिनर अनमोलजीत सिंह को भी इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।
Ind vs End: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि अभिज्ञान कुंडू को उप-कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका दी गई है। प्रमुख खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर. एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह जैसे नाम शामिल हैं।
टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी और अलंकृत रापोल (विकेटकीपर) का नाम शामिल है। यह टीम आगामी इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास मैच, वनडे सीरीज और मल्टी-डे मैचों के लिए तैयार की गई है, जो भारत के युवा क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।
Ind vs End: भारतीय अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल
- 50 ओवर प्रैक्टिस मैच – 24 जून (लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी)
- पहला वनडे मैच – 27 जून (होव)
- दूसरा वनडे मैच – 30 जून (नॉर्थम्प्टन)
- तीसरा वनडे मैच – 2 जुलाई (नॉर्थम्प्टन)
- चौथा वनडे मैच – 5 जुलाई (वॉर्सेस्टर)
- पांचवां वनडे मैच – 7 जुलाई (वॉर्सेस्टर)
- पहला चार दिवसीय मैच – 12 से 15 जुलाई (बेकेनहैम)
- दूसरा चार दिवसीय मैच – 20 से 23 जुलाई (चेम्सफोर्ड)
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.