IND vs AUS 5th T20I
IND vs AUS 5th T20I: मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में बारिश ने मैच का रोमांच अधूरा छोड़ दिया। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे इस मैच को बारिश और खराब मौसम के कारण बेनतीजा घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
IND vs AUS 5th T20I: मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने जबरदस्त शुरुआत की और 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे। लेकिन तभी तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की आशंका के चलते अंपायरों ने खेल रोक दिया। इसके बाद बारिश नहीं थमी और मैच रद्द करना पड़ा।
IND vs AUS 5th T20I: खेल रुकने के समय शुभमन गिल 16 गेंदों में 29 रन और अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में एक बदलाव किया था तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह को शामिल किया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
IND vs AUS 5th T20I: बारिश से मैच रद्द होने के बाद भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली। पहला मैच भी बारिश के कारण नहीं हो सका था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 जीता था। भारत ने तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी। इस परिणाम के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक और शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






