IND A vs OMA A
IND A vs OMA A: दोहा: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के ग्रुप बी के अहम मुकाबले में भारत ए ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस ‘करो या मरो’ मैच में विजेता टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की करेगी। पाकिस्तान शाहीन्स पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।
IND A vs OMA A: जितेश शर्मा की कप्तानी वाली भारत ए टीम पाकिस्तान शाहीन्स से मिली करारी हार को भुलाकर इस मैच में जीत दर्ज कर नॉकआउट में प्रवेश करना चाहेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत में यूएई को 148 रनों से हराने वाली भारत ए की बल्लेबाजी पाकिस्तान के खिलाफ ढह गई थी। वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा स्टार और कप्तान जितेश पर होगी नजरें।
IND A vs OMA A: ओमान ने यूएई पर आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज कर उम्मीदें जिंदा रखी हैं। हम्माद मिर्जा की अगुवाई वाली टीम दबाव में भारत को घेरना चाहेगी। पहले गेंदबाजी चुनकर भारत ए ओमान को कम स्कोर पर रोकना चाहेगा। मैच शाम 8 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव, सोनीलिव पर स्ट्रीमिंग।
IND A vs OMA A: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत ए: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार विशक।
ओमान ए: हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर/कप्तान), करण सोनावले, वसीम अली, नारायण सैशिव, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, सुफयान महमूद, मुजाहिर रजा, समय श्रीवास्तव, शफीक जान, जय ओडेड्रा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






