
CG Transfer Braking
IAS Transfer Breaking: नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के आदेश के तहत 20 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों की घोषणा की। इस प्रशासनिक फेरबदल में छत्तीसगढ़ कैडर की 1994 बैच की IAS निधि छिब्बर को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है। वे सुभ्रता गुप्ता (IAS, WB:90) के 31 मई 2025 को रिटायर होने के बाद सचिव का पद संभालेंगी।
IAS Transfer Breaking: मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारियां मिली हैं। विवेक अग्रवाल (IAS, MP:94) संस्कृति मंत्रालय के सचिव, हरि रंजन राव (IAS, MP:94) खेल विभाग में विशेष कार्य अधिकारी, और मनोज गोविल (IAS, MP:91) कैबिनेट सचिवालय में समन्वय सचिव बने हैं। आशीष श्रीवास्तव (IAS, MP:92) को गृह मंत्रालय के अंतर-राज्य परिषद सचिवालय का सचिव और पल्लवी जैन गोविल (IAS, MP:94) को युवा मामले विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
IAS Transfer Breaking: वुमलुनमंग वुअलनम (IAS, MN:92) वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के सचिव और संतोष कुमार सारंगी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव बने हैं। भारत लाल (IFS, GJ:88) के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सचिव जनरल के कार्यकाल को 30 जून 2025 तक बढ़ाया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.