
छठ महापर्व को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में दिख रही है भारी भीड़
चंदौली : छठ महापर्व को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में दिख रही है भारी भीड़ बिहार जा रही ट्रेनों में खचाखच भरी दिख रही यात्रियों की भीड़ गेट पर
खड़े होकर और बैठकर छठ पूजा में शामिल होने के लिए घर लौट रहे हैं रेल यात्रीछठ पूजा को देखते हुए रेलवे द्वारा चलाए गए कई विशेष स्पेशल ट्रेनों के बावजूद लगातार दिख रही है
यात्रियों की भीड़ बिहार लौट रहे यात्रियों की दिखी नाराजगी, रेलवे को कोसते दिखे यात्री यात्रियों की माने तो छठ पूजा को देखते हुए
रेलवे के दावे हुए खोखले दिल्ली हावड़ा रेल रूट के महत्वपूर्ण जंक्शन डीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में दिख रही यात्रियों की भीड़.