
Hit 3 Controversy
Hit 3 Controversy : मुंबई: तेलुगु सुपरस्टार नानी की थ्रिलर फिल्म हिट: द थर्ड केस एक ओर जहां थिएटर और ओटीटी पर सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है, वहीं दूसरी ओर अब यह कानूनी विवाद में उलझ गई है। शैलेश कोलानु के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने थिएटर में रिलीज के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। 29 मई को फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया, जहां दर्शकों ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी खूब सराहा। हालांकि, फिल्म की इस सफलता के बीच अब एक गंभीर आरोप सामने आया है।
Hit 3 Controversy : मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को प्लेजरिज्म यानी कहानी चोरी के आरोप में लीगल नोटिस जारी किया है। यह नोटिस लेखक विमलावेलन उर्फ विमल की याचिका पर आधारित है। विमल का दावा है कि फिल्म की कहानी उनकी मौलिक स्क्रिप्ट से चुराई गई है, जिसे उन्होंने 4 अगस्त 2021 को साउथ इंडियन फिल्म राइटर्स एसोसिएशन में रजिस्टर करवाया था। उनका कहना है कि उन्होंने स्क्रिप्ट का सिनॉप्सिस अभिनेता नानी को भी भेजा था, क्योंकि वे उनके साथ काम करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
Hit 3 Controversy : विमल के अनुसार, जब उन्होंने हिट 3 देखी, तो वे चौंक गए क्योंकि फिल्म की कहानी उनकी स्क्रिप्ट से काफी मेल खा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में सिर्फ नाम और कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं, जबकि मूल कथानक पूरी तरह उनकी कहानी पर आधारित है। उन्होंने कोर्ट में फिल्म और उनकी स्क्रिप्ट के बीच समानताओं की एक विस्तृत सूची भी प्रस्तुत की है।
Hit 3 Controversy : इसके साथ ही विमल ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले ही निर्माता और नानी को कानूनी नोटिस भेजकर फिल्म की रिलीज रोकने और अपने अधिकारों की रक्षा करने की मांग की थी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अब उन्होंने कोर्ट से आर्थिक नुकसान की भरपाई की मांग करते हुए फिल्म की कमाई में से 20% हिस्सा देने की अपील की है।
Hit 3 Controversy : फिलहाल यह मामला मद्रास हाईकोर्ट में विचाराधीन है और आने वाले दिनों में इस पर कानूनी कार्यवाही और फैसला सामने आ सकता है। वहीं फिल्म की टीम की ओर से इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.