Himalayan 450
Himalayan 450: ऑटोमोबाइल डेस्क: रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर एडवेंचर बाइक हिमालयन का एक नया और अधिक सक्षम मॉडल Himalayan 450 Mana Black Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे मोटोवर्स 2025 के मंच से पेश किया गया, जबकि इसका पहला ग्लोबल डेब्यू EICMA में हुआ था। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3,37,000 रुपये रखी है। नया एडिशन उन राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो कठिन इलाकों में बिना किसी अतिरिक्त मॉडिफिकेशन के बेहतर ऑफ-रोडिंग अनुभव चाहते हैं।

Himalayan 450: बुकिंग और उपलब्धता
माना ब्लैक एडिशन की बुकिंग देशभर के सभी रॉयल एनफील्ड शोरूम, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप पर शुरू हो चुकी है। ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार टेस्ट राइड भी शेड्यूल कर सकते हैं।
Himalayan 450: शेरपा 450 इंजन, पहाड़ों के लिए तैयार
बाइक में वही 451.65cc का शेरपा 450 इंजन दिया गया है, जो नए-जेनरेशन हिमालयन 450 में मिलता है। यह इंजन 39.5 PS की पावर और 40 Nm का टॉर्क देता है। राइड-बाय-वायर तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन और असिस्ट-स्लिपर क्लच के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स इसे लो-एंड टॉर्क और हाई-एल्टीट्यूड परफॉर्मेंस के लिए खास बनाते हैं।

Himalayan 450: माना पास से प्रेरित डिजाइन
इस एडिशन का नाम उत्तराखंड के 18,478 फीट ऊंचाई वाले माना पास से लिया गया है, जो दुनिया के सबसे कठिन और ऊंचे मोटरेबल रूट्स में से एक है। इसी वजह से बाइक को ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम, मैट फिनिश और स्टेल्थ लुक दिया गया है।

Himalayan 450: फैक्ट्री-फिटेड एडवेंचर गियर
माना ब्लैक एडिशन की बड़ी खासियत इसके स्टैंडर्ड ऑफ-रोड एक्सेसरीज हैं-
-ब्लैक रैली हैंड गार्ड्स
-रैली-स्टाइल फ्रंट मडगार्ड
-ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स
-कम्फर्ट ग्रिप के साथ ब्लैक रैली सीट
इनके चलते बाइक शोरूम से निकलते ही ट्रेल-रेडी हो जाती है।

Himalayan 450: चेसिस, सस्पेंशन और ब्रेकिंग
स्टील ट्विन-स्पार फ्रेम, 43mm USD फोर्क (200mm ट्रैवल), लिंकेज-टाइप मोनोशॉक और 230mm ग्राउंड क्लीयरेंस इसे कठिन रास्तों के लिए उपयुक्त बनाते हैं। ब्रेकिंग के लिए 320mm फ्रंट और 270mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिनमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS मौजूद है।

Himalayan 450: टेक्नोलॉजी और फीचर्स
बाइक में 4-इंच TFT डिस्प्ले, इन-बिल्ट गूगल मैप्स नेविगेशन, LED हेडलैंप, राइड मोड्स, मीडिया कंट्रोल और USB-C चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। नया माना ब्लैक एडिशन हिमालयन लाइनअप में एक प्रीमियम और हाई-परफॉर्मेंस ऐडिशन के रूप में एडवेंचर राइडर्स को और भी मजबूत विकल्प प्रदान करता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






