
Himachal Pradesh-Jammu-Kashmir :
Himachal Pradesh-Jammu-Kashmir : धर्मशाला/जम्मू। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला है। बुधवार दोपहर हिमाचल के कुल्लू और कांगड़ा जिलों में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण 5 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य अब भी लापता हैं। इसी तरह जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, डोडा और कठुआ जिलों में भी बादल फटने की घटनाएं हुईं, जिनमें 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई।
बादल फटने से मचा हड़कंप, कई इलाके प्रभावित
हिमाचल प्रदेश के आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के मुताबिक, कांगड़ा जिले के माझन नाले और कुल्लू के मनुनी क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक बादल फटने की खबर आई। नदी-नालों में तेज बहाव और जलस्तर में अचानक वृद्धि से मजदूरों और स्थानीय निवासियों को जान बचाने का भी मौका नहीं मिला। कांगड़ा में 3 लोगों की मौत और 5 लापता होने की पुष्टि हुई है, जबकि कुल्लू में 2 मजदूर अब भी लापता हैं। इन मजदूरों में कुछ उत्तर प्रदेश के देवरिया से थे, जो बिजली परियोजना में कार्यरत थे।
CM सुक्खू की अपील, पर्यटकों को किया सतर्क
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर दुख जताते हुए बताया कि राज्यभर में बादल फटने की 3 घटनाएं और फ्लैश फ्लड की 9 घटनाएं दर्ज हुई हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से नदियों, नालों और ढलानों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
Himachal Pradesh-Jammu-Kashmir : मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में 25 जून से 1 जुलाई के बीच भारी बारिश की चेतावनी दी है। खासकर 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें ऊना, बिलासपुर, शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई गई है।
बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बुधवार से ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अब तक कुल 5 शव बरामद किए जा चुके हैं और 250 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। संयुक्त अभियान में 3 शव गुरुवार को बरामद हुए, जिनमें से 4 की पहचान हो चुकी है, जबकि 3 लोग अब भी लापता हैं। एनडीआरएफ कमांडेंट बलजिंदर सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र बेहद दुर्गम है, लेकिन बचाव कार्य लगातार जारी है।
Himachal Pradesh-Jammu-Kashmir : प्रत्यक्षदर्शियों की आपबीती
कांगड़ा के खनियारा में झरने के पास बादल फटने से एक मेगावाट बिजली परियोजना पूरी तरह बह गई। एक प्रत्यक्षदर्शी अनमोल ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि चार घर भी बह गए। एक अन्य ग्रामीण चैतराम ने बताया कि बाढ़ में दो महिलाएं और एक पुरुष लापता हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.