
Hera Pheri 3 Controversy
Hera Pheri 3 Controversy: मुंबई : बॉलीवुड की चर्चित फिल्म श्रृंखला हेरा फेरी के तीसरे भाग को लेकर इन दिनों विवाद गहराता जा रहा है। इस बार सुर्खियों में हैं बाबू भैया यानी अभिनेता परेश रावल, जिन्होंने हेरा फेरी 3 से किनारा कर लिया है। परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार की कंपनी की ओर से 25 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया था। अब परेश रावल की ओर से इस पर स्पष्टीकरण सामने आया है।
कहानी और स्क्रिप्ट का अभाव बना मुख्य कारण
परेश रावल के वकील अमित नाइक की लॉ फर्म Naik & Naik ने मामले में बयान जारी किया है। वकील का कहना है कि परेश रावल को न तो फिल्म की कहानी दी गई थी, न ही स्क्रिप्ट। यही नहीं, लॉन्ग फॉर्म एग्रीमेंट भी नहीं हुआ था। इसके बावजूद उनसे यह कहकर प्रोमो शूट करवा लिया गया कि इसे IPL के दौरान प्रसारित किया जाना है।
Hera Pheri 3 Controversy: प्रोमो IPL के नाम पर शूट, स्क्रिप्ट थी नदारद
वकील ने बताया कि अक्षय कुमार की आगामी फिल्म भूत बंगला के सेट में थोड़े बदलाव करके वहीं हेरा फेरी 3 का प्रोमो शूट किया गया। परेश रावल ने इस उम्मीद में फिल्म साइन की थी कि बाद में उन्हें सारी ज़रूरी जानकारियाँ – स्क्रिप्ट, कहानी और एग्रीमेंट – उपलब्ध कराई जाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पहले ही वापस कर चुके हैं साइनिंग अमाउंट
बयान में यह भी बताया गया है कि परेश रावल लीगल नोटिस मिलने से पहले ही 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट मेकर्स को लौटा चुके थे, और मेकर्स ने उसे स्वीकार भी कर लिया था। इससे यह स्पष्ट होता है कि फिल्म से उनका अलग होना कानूनी रूप से मान्य था।
Hera Pheri 3 Controversy: टाइटल अधिकार पर भी संदेह
एक अन्य महत्वपूर्ण कारण यह भी बताया गया है कि हेरा फेरी फ्रेंचाइज़ी के टाइटल अधिकार को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। फिरोज़ नाडियाडवाला, जो इस फ्रेंचाइज़ी के मूल निर्माता माने जाते हैं, उन्होंने 29 मार्च को परेश रावल को एक नोटिस भी भेजा था।
फिल्म 2026 में होनी थी शुरू
बयान के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होनी थी, ऐसे में अब जब तक कहानी और स्क्रिप्ट ही नहीं है, तो किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई का दावा तर्कसंगत नहीं है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
0 thoughts on “Hera Pheri 3 Controversy: “न स्क्रिप्ट मिली, न कहानी का पता”, परेश रावल ने आखिरकार बताई ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की असली वजह”