
Constable Dismissed
Constable Dismissed : जांजगीर-चांपा। जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय पांडेय ने अनुशासनहीनता और गंभीर आरोपों के चलते दो आरक्षकों, दुष्यंत पांडेय और नारद ताम्रकार, को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। दोनों मामलों को अत्यंत गंभीर मानते हुए यह कार्रवाई की गई है। पहले मामले में आरक्षक दुष्यंत पांडेय पर एक महिला आरक्षक के साथ प्रेम संबंध में होने का आरोप था।
Constable Dismissed : रिश्ते में तनाव के बाद संबंध टूट गया, जिसके चलते महिला आरक्षक मानसिक रूप से परेशान हो गईं। परेशानी के कारण उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में सामने आया कि दुष्यंत पांडेय के व्यवहार के कारण महिला आरक्षक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस प्रकरण को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी विजय पांडेय ने दुष्यंत पांडेय को विभागीय सेवा से पृथक कर दिया। दूसरे मामले में, आरक्षक नारद ताम्रकार पर एक महिला आरक्षक को अश्लील फोटो भेजने और उनके चरित्र हनन का आरोप था।
Constable Dismissed : जांच में आरोप सही पाए जाने पर नारद ताम्रकार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। विभागीय जांच के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। एसपी विजय पांडेय ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और गंभीर अपराधों के लिए कोई जगह नहीं है। दोनों मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई कर पुलिस बल में अनुशासन और नैतिकता बनाए रखने का संदेश दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.