Hapur UP News : सीबीआई अफसर बनकर पोलिंग बूथ पहुंचा युवक...जानें फिर क्या हुआ
वसीम
Hapur UP News : हापुड़ : मामला जनपद हापुड़ के थाना देहात का है जहां एक युवक सीबीआई का ऑफिसर बनकर पोलिंग बूथ पर पहुंच गया। ये युवक पोलिंग बूथ चेक करने पहुंचा थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक बूथ सैंटर को लाल बत्ती लगी गाड़ी में चेक करनें आया ज्ञानलोक निवासी एक फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर थानें भिजवा दिया।
Hapur UP News : पुलिस ने लाल बत्ती की गाड़ी भी बरामद की आज सुबह गढ़ रोड़ स्थित एल एन स्कूल में लगें बूथ पर लालबत्ती लगी गाड़ी आकर रूकी और वर्दी पहनें एक युवक ने बूथ में घुसने की कोशिश की, तो वहां तैनात बहादुरगढ़ थानें के दरोगा राजकुमार सिंह ने उसे शक होनें पर रोक लिया। उसने अपने आपको सीबीआई इंस्पेक्टर बताते हुए चैकिंग की बात कही।
दरोगा को शक सोनें पर उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह को सूचना दी। वही थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर से पूछताछ में बता चला कि वह ज्ञानलोक निवासी अंकित गर्ग है, जिस पर विभिन्न फर्जी आईकार्ड व लालबत्ती लगी गाड़ी बरामद हुई है। युवक से पूछताछ की जा रही है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






