
डबरा में हुई युवक की हत्या के तार कनाडा से जुड़े
Gwalior Crime News : ग्वालियर : ग्वालियर जिले के डबरा में गुरुवार रात जसवंत सिंह उर्फ सोनी सरदार की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई। बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने जसवंत की गोली मारकर हत्या कर दी।
जसवंत सिंह 28 अक्टूबर को पैरोल पर अपने घर दीपावली मनाने आया था। जसवंत की हत्या के लिए कनाडा से सुपारी दी गई थी। साल 2018 में जसवंत ने सुखविंदर की हत्या की थी। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि सुखविंदर के परिवार ने ही जसवंत हत्या कराई है।
ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्र के गोपाल बाग इलाके में रहने वाले जसवंत सिंह उर्फ सोनी सरदार की बीती रात बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फिल्म स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी।
जसवंत को तीन गोलियां मार कर शूटर फरार हो गए घायल हालत में जसवंत को ग्वालियर लाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हत्या की वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
5 साल में अपराधियों का राज था : भाजपा विधायक रितेश सेन का वायरल वीडियो
पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इस मामले में दो अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दिए। CCTV कैमरा के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक जसवंत उर्फ सोनी सरदार ने 2016 में आदित्यपुरम में रहने वाले अपने रिश्तेदार सुखविंदर सिंह की हत्या की थी। इस मामले में 2018 में जसवंत सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
तब से जसवंत ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद था लेकिन अब दीपावली के लिए उसे 15 दिन की पैरोल मिली थी जिसके चलते 28 अक्टूबर को ही जसवंत ग्वालियर सेंट्रल जेल कर छूटकर डबरा पहुंचा था।
इस हत्या के बाद मामले का लिंक कनाडा से जुड़ा है। दरअसल 2016 में जसवंत ने जिस सुखविंदर सिंह की हत्या की थी उसका परिवार कनाडा में बस चुका है। उसके परिवार के लोगों ने ही जसवंत से बदला लेने के लिए उसकी सुपारी
पेशेवर शूटरों को दी है। सुखविंदर का परिवार कुछ साल पहले दिन ग्वालियर से अपनी पूरी संपत्ति बेचकर कनाडा में बस चुका है। बदला लेने के लिए कनाडा से डील कर कांटेक्ट कर शूटर डबरा भेजे गए है। पुलिस अब हत्या करने वाले शूटरों को गिरफ्तार कर।