
Fourth Phase Nomination : चौथे चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू...
कुलदीप राठौर, सीतापुर उत्तर प्रदेश
Fourth Phase Nomination : सीतापुर मे चौथे चरण चुनाव को लेकर आज से नामांकन पर क्या शुरू हो गई हर प्रत्याशी आज से अपना नामांकन भर सकेगा और शांति व्यवस्था बनाए रखेगा अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह का कहना है हर प्रत्याशी को बताया गया है 200 मीटर की दूरी पर नारेबाजी करके आएंगे उसके बाद जब नामांकन बनने के लिए
Fourth Phase Nomination : आएंगे अपने प्रस्तावक को लेकर साथ में और आईडी प्रूफ भी लेकर आए जिससे कि अपना नामांकन भर सके जो राजनीतिक पार्टी से आते हैं नेता उनको भी बताया गया है हर प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक होगा गैर राजनीतिक पार्टी से आते हैं प्रत्याशी तो अपने साथ पांच प्रस्ताव लेकर आ सकते हैं नामांकन के लिए बैरिकेडिंग पूरी तरीके से लगा दी गई है
सुरक्षा व्यवस्था भी खड़ी की गई है जिससे कि कोई भी इस तरीके से बवाल ना हो सके ना ही किसी राजनीतिक आदर राजनीतिक आपस में ना भेजें और शांति व्यवस्था बना रखें जो प्रत्याशी व प्रस्ताव के साथ आएंगे व जिला मजिस्ट्रेट के वहां जाकर जिला मजिस्ट्रेट को अपना नामांकन फार्म देखकर पूरी पर क्या देख लेंगे उसके बाद नामांकन भर सकते हैं