Rajasthan News : राजसमन्द : राजसमंद के सांयों का खेड़ा पंचायत के चिकलवास गांव में सोमवार को एक निर्माणाधीन धर्मशाला की छत भरभराकर गिर पड़ी. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई.
सभी लोग एक ही बस्ती के हैं.राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले के खमनोर में निर्माणाधीन धर्मशाला की छत गिरने से चार मजदूरों की दबने से मौत हो गई है. वहीं. करीब 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार सुबह मलबे में दबे 9 और मजदूरों को बाहर निकाला गया है.
सभी की हालत गंभीर है. जिले में खमनोर थाना क्षेत्र के सांयों का खेड़ा पंचायत के चिकलवास के बलाई बस्ती में निर्माणाधीन धर्मशाला की छत ढहने से 13 लोग दब गए थे. हादसे के बाद जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल व एसपी मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे.
पांच घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद 9 घायलों को और 4 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और पूरा गांव रातभर जागता रहा
साफ-सफाई के लिए धर्मशाला गए थे समाज के लोग : राजसमंद जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि चिकलवास गांव में मेघवाल समाज की ओर से जनसहयोग से धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा था.
Rajasthan News
सोमवार दिन में छत के नीचे से बांस की बल्लियों को हटाया गया और उसके बाद सोमवार रात 9 बजे गांव के लोग निर्माणाधीन धर्मशाला की साफ-सफाई व रंग रोगन के लिए गए, तभी ठीक 9.30 बजे छत भरभराकर नीचे गिर पड़ी.
साफ सफाई का कार्य कर रहे 13 लोग उसके नीचे दब गए. आस-पास कोई घर भी नहीं था. बाद में छत के नीचे दबे वार्डपंच हीरालाल ने मोबाइल से कॉल कर गांव में हादसे की सूचना दी.
बाद में गांव से बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंचे. इसके बाद खमनोर थाना प्रभारी भगवानसिंह, नाथद्वारा डीएसपी दिनेश सुखवाल म जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए.
Chhattisgarh News : निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को दी गई भावभीनी विदाई
रात साढ़े दस बजे जिला कलेक्टर डॉ.भंवरलाल व एसपी मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर आ गए. साथ ही एसडीआरएफ की टीम, सिविल डिफेंस के जवानों को बुला कर रेस्क्यू करवाया गया.
आधा दर्जन जेसीबी ने हटाया मलबा :
बता दें कि मलबा हटवाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी मंगवाई गई और छत को तोड़ने के लिए ड्रीलिंग मशीन मंगवाई गई. इस तरह रात 11 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, जिसमें छत को तोड़कर 3 लोगों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया.
Rajasthan News
हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और बाद में निकाले गए 6 घायलों को नाथद्वारा स्थित गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. तड़के करीब 3 बजे यह रेस्क्यू पूरा हुआ. हादसे में छत के नीचे दबे सभी लोग सांयों का पंचायत के चिकलवास के बलाई बस्ती के रहने वाले
हादसे में चिकलवास के ये लोग हुए घायल : हीरालाल (30) पुत्र तुलसीराम सालवी, मांगीलाल (35) पुत्र शंकर सालवी, मिठूलाल (30) पुत्र मोहनलाल सालवी, लक्ष्मण (35) पुत्र मोहनलाल सालवी, लक्ष्मण (35) पुत्र भेरा सालवी, गोपीलाल (65) पुत्र खीमा सालवी
हादसे में इनकी हुई मौत : भगवतीलाल
(40) पुत्र शंकरलाल सालवी, भंवरलाल (50) पुत्र लच्छा सालवी, शांतिलाल (35) पुत्र नारूलाल सालवी, कालूलाल (40) पुत्र वेणा सालवी
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.