Firozabad News : फिरोजाबाद : थाना लाइनपार क्षेत्र में सो रहे एक वृद्ध की हमलावरों ने गला रेतकर हत्या कर दी। वह पशुओं के बाड़े में अकेले सो रहे थे। घटना की जानकारी पर परिजनों ने हंगामा कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि गणेश महोत्सव के दौरान कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला महादेव निवासी 65 वर्षीय मायाराम पशुओं के बाड़े में शुक्रवार रात्रि अकेले सो रहे थे। रात्रि में अज्ञात हमलावरों ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी।
शव को जमीन पर पड़ा छोड़कर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब परिवारीजन पशुओं के बाड़े में पहुंचे। जहां मायाराम का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।
इस घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। सूचना पर इंस्पेक्टर थाना लाइनपार ऋषि कुमार समेत कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।
परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया और पुलिस कर्मियों के साथ उनकी धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने शव नहीं उठने दिया।
Ayodhya Ram Mandir : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहला विशेष दीपोत्सव…देखें वीडियो
परिजनों ने यादव समाज के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है की गणेश महोत्सव के दौरान यादव समाज के लोगों से उनका विवाद हुआ था।
उन्हीं लोगों ने मायाराम की हत्या की है। फिलहाल परिजनों ने बाड़े के अंदर पड़े हुए शव को बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को मनाया
और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस मामले में एसपी सिटी के निर्देश पर पूछताछ के लिए एक महिला को हिरासत में लिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की
जाएगी। फिलहाल घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है और इस पूरे मामले में लापरवाही के चलते एक हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.