
Explosion in firecracker factory in Punjab: पंजाब के पटाखे फैक्टरी में विस्फोट, 4 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
Explosion in firecracker factory in Punjab: नई दिल्ली:मुक्तसर के लंबी क्षेत्र के सिंघेवाला-फतूहीवाला गांव में गुरुवार देर रात एक पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि 27 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बठिंडा एम्स में भर्ती कराया गया है। विस्फोट इतना भयंकर था कि फैक्टरी की दो मंजिलें मलबे में बदल गईं। यह घटना रात करीब 12:30 बजे पटाखा निर्माण इकाई में हुई।
Explosion in firecracker factory in Punjab:फैक्टरी का ठेका उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी राज कुमार के पास था, जो घटना के बाद से फरार है। मौके से कार्सेर कंपनी के पटाखों के बक्से और एक हरियाणा नंबर का वाहन बरामद हुआ। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी। फैक्टरी में 40 कर्मचारी दो शिफ्टों में काम करते थे, जिनमें अधिकांश उत्तर प्रदेश और बिहार के थे। कर्मचारी अरुण सक्सेना ने बताया कि वह बाहर सो रहे थे, तभी विस्फोट हुआ और इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
Explosion in firecracker factory in Punjab:पुलिस अधीक्षक डा. अखिल चौधरी, एसपी (डी) मनमीत सिंह सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस फोर्स राहत कार्य में जुटी है। हाइड्रो मशीन से मलबा हटाया जा रहा है। फैक्टरी तरसेम सिंह की थी और वैध थी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.