
UPSC में EWS को आयु सीमा में मिलेगी 5 साल की छूट, 9 बार परीक्षा देने का मौका...पढ़े पूरी खबर
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
UPSC में EWS को आयु सीमा में मिलेगी 5 साल की छूट, 9 बार परीक्षा देने का मौका...पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली: UPSC : केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की आयु सीमा छूट दी जाएगी और वे 9 बार परीक्षा देने के पात्र होंगे। इससे पहले EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के बराबर ही मौका मिलता था, लेकिन अब उन्हें OBC वर्ग के समान लाभ मिलेगा।
कई वर्षों से EWS श्रेणी के उम्मीदवार UPSC परीक्षा में आयु सीमा और प्रयासों की संख्या को लेकर छूट की मांग कर रहे थे। सरकार ने उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया है। इस फैसले से अब अधिक संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकेंगे और सिविल सेवा में प्रवेश का सपना साकार कर पाएंगे।
इससे पहले EWS उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष थी और वे सिर्फ 6 बार परीक्षा में बैठ सकते थे। अब नए नियमों के तहत उनकी अधिकतम आयु 37 वर्ष कर दी गई है और उन्हें 9 बार परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
इस फैसले के बाद UPSC की तैयारी कर रहे EWS उम्मीदवारों में उत्साह है। प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला UPSC में समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
EWS वर्ग के कई छात्रों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उन्हें और अधिक समय और अवसर मिलेंगे, जिससे वे बेहतर तैयारी कर सकेंगे।सरकार जल्द ही इस फैसले को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी करेगी। UPSC परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे EWS उम्मीदवारों को अब अपनी रणनीति को और मजबूत करना चाहिए ताकि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठा सकें।
2 thoughts on “UPSC में EWS को आयु सीमा में मिलेगी 5 साल की छूट, 9 बार परीक्षा देने का मौका…पढ़े पूरी खबर”