
Emergency landing in Ranchi
Emergency landing in Ranchi: रांची: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। इंडिगो की एक फ्लाइट, जो पटना से रांची आ रही थी और कोलकाता के लिए आगे रवाना होने वाली थी, लैंडिंग से पहले गिद्ध से टकरा गई। टक्कर के बाद विमान को करीब 40 मिनट तक हवा में रखा गया और फिर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित लैंडिंग कराई।
Emergency landing in Ranchi: विमान में कुल 175 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। राहत की बात यह रही कि सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, एयरबस A320 विमान को टक्कर के कारण नुकसान पहुंचा है। विमान को अब संचालन से बाहर कर इंजीनियरों द्वारा तकनीकी जांच की जा रही है।
Emergency landing in Ranchi: 4,000 फुट की ऊंचाई पर हुआ टकराव
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आर. आर. मौर्य ने जानकारी दी कि जब यह घटना हुई, तब विमान एयरपोर्ट से करीब 10 से 12 नौटिकल मील दूर, 3,000 से 4,000 फुट की ऊंचाई पर था। टक्कर के तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और तय प्रोटोकॉल के अनुसार विमान को आपात स्थिति में उतारा।
Emergency landing in Ranchi: इमरजेंसी के बाद जांच शुरू
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिद्ध से टकराने के कारण विमान के एक हिस्से में डेंट आ गया है। इंजीनियर इस क्षति का आकलन कर रहे हैं और रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह हादसा दोपहर 1:14 बजे के आसपास हुआ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.