
Dongargarh Maa Bamleshwari Dham
डोंगरगढ़ : सोन कुमार सिन्हा
Dongargarh Maa Bamleshwari Dham : डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध धर्म नगरी डोंगरगढ़ में विराजमान माता बम्लेश्वरी देवी की आंगन में माता के भक्तों के कुल 8113 आस्था की ज्योत प्रज्वलित हो रहे है
Dongargarh Maa Bamleshwari Dham : बम्लेश्वरी मन्दिर ट्रस्ट द्वारा संचालित मंदिरों में ज्योत संख्या मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ ऊपर मंदिर 7151नीचे मंदिर 901शीतला मंदिर 61 इस तरह से ज्योत संख्या कुल 8113 हजार प्रज्वलित हो रहे हैं।

प्रथम दिन जब माता जी के ज्योत प्रज्वलित किये जाते है वह माता के भक्तों के द्वारा ज्योत जलाये जाते है एकम से नवमी तक पूरे नव दिन माता के नव रूपों की विशेष श्रृंगार व पूजा की जाती है। एकम के दिन माता शैल पुत्री की पूजा होती है। नवरात्र का आज तीसरा दिन है माता चन्द्रघंटा देवी जी की पूजा होती ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.