
Dholpur Rajasthan Breaking News : सचिन पायलट एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे...
धौलपुर राजस्थान।,राकेश कुमार गोस्वामी
Dholpur Rajasthan Breaking News : धौलपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया।
Dholpur Rajasthan Breaking News : धौलपुर में सदर थाने के पास कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद राम मंदिर बनाने का फैसला दिया था।
करौली धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है। अगर संस्थाओं को कमजोर किया जाएगा तो उनका आदेश कौन मानेगा।
पायलट ने कहा कि अभी तक कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टियों ने अपनी सरकार चलाई है,लेकिन कभी भी किसी ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी के 400 पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि अगर केंद्र सरकार को पता है कि वह 400 पर करने जा रहे हैं तो चुनाव ही क्यों करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। इस बार 4 जून क देश में इंडिया गठबंधन कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.