Dewas Madhya Pradesh : आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Dewas Madhya Pradesh : आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

देवास मध्य प्रदेश
नगेन्द्र राजपूत

Dewas Madhya Pradesh : देवास जिले में आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही ग्राम बरोठा में रिहायशी मकान से 19 पेटी देशी मदिरा जप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार आबकारी ने मुखबिर सूचना के आधार पर

Dewas Madhya Pradesh : आबकारी टीम द्वारा ग्राम बरोठा में एक रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 19 पेटी देशी मदिरा प्लेन की बरामद हुई मौके से महेश जागीरदार को पकड़ा गया जिसने मदिरा को अवैध रूप से संग्रह कर रखी हुई थी

जो मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) का उलंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 61750 रूपए है। कार्यवाही में प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव प्रभारी टोंकखुर्द डीपी सिंह मुख्य आरक्षक राजा राम रैकवार, गोविंद , सनत ओझा आशीष गुप्ता सैनिक केदार चौधरी


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

See also  MP Lok Sabha Elections 2024 : चुनावी जमावट में जुटी कांग्रेस, 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में किए वार रूम प्रभारी नियुक्ति

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: