
Dev Joshi Engaged: ‘बालवीर’ फेम देव जोशी ने रचाई सगाई, इंस्टाग्राम पर साझा की खुशी...
Dev Joshi Engaged: टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘बालवीर’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता देव जोशी ने नए साल पर अपने जीवन की नई शुरुआत कर दी है। देव ने अपनी मंगेतर आरती के साथ नेपाल के कामाख्या मंदिर में सादगीपूर्ण तरीके से सगाई की।
Dev Joshi Engaged: सोशल मीडिया पर किया ऐलान
देव ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की जानकारी एक वीडियो के माध्यम से साझा की। वीडियो में एक मंदिर के सामने उनके और उनकी मंगेतर के हाथ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए लिखा, “हमने साथ रहने का फैसला कर लिया है। प्यार, हंसी और अनगिनत यादों से भरी जिंदगी के लिए।”
आरती संग पोस्ट की तस्वीर
देव ने अपनी मंगेतर आरती के साथ एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह लाल शॉल और रुद्राक्ष धारण किए मंदिर परिसर में नजर आ रहे हैं। इस खबर से उनके फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं।
Dev Joshi Engaged: बालवीर से लेकर अन्य शोज तक
देव जोशी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। ‘बालवीर’ में उनके अभिनय ने उन्हें स्टार बना दिया। इसके अलावा उन्होंने ‘देवों के देव महादेव’, ‘हमारी देवरानी’, ‘काशी-अब ना रहे तेरा कर्ज कोरा’ और ‘महिमा शनि देव की’ जैसे हिट शोज में भी काम किया है।