
Deoghar Road Accident
Deoghar Road Accident: देवघर: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार को कांवड़ यात्रा के दौरान एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “देवघर का सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। मैं श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM…
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2025
Deoghar Road Accident: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख जताते हुए घायलों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। हालांकि, देवघर के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि हादसे में 18 लोगों की जान गई। यह घटना श्रावणी मेला के दौरान हुई, जब हजारों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम में जल अर्पित करने जाते हैं।
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.