
DC vs RCB IPL 2025
DC vs RCB IPL 2025: नई दिल्ली। आरसीबी ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान रजत पाटीदार ने टीम में एक अहम बदलाव की जानकारी दी, जिसमें जैकब बेथेल की वापसी हुई है, जबकि फिल सॉल्ट इस मैच में नहीं खेलेंगे। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि फाफ डुप्लेसिस को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
DC vs RCB IPL 2025: हेड-टू-हेड में आरसीबी काफी आगे
आईपीएल में चीजें तेजी से बदल सकती हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दोनों टीमों के प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। दोनों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखें तो अब तक 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें दिल्ली ने 12 मैच और बेंगलुरु ने 19 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ है। 2021 से दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ सात में से केवल दो मैच जीते हैं। दिल्ली की टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ 10 मैच खेले हैं, जिसमें से छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। घरेलू मैदान पर दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ सिर्फ चार मैच ही जीते हैं।
DC vs RCB IPL 2025: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।