
Crime News : बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला हैवान पिता.....
Crime News : बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के करौली ग्राम पंचायत की वारदात
Crime News : डूंगरपुर : संसार मे हर बेटी माँ बाप की जान होती है इतना ही नही , खासकर पिता के मन मे बेटे से ज्यादा बेटी के प्रति प्रेम का भाव ज्यादा रहता है ।सरकार भी बेटियों के लालन पालन और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती है तभी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पूरे देश को दिया।
Crime News : एक तरफ सरकार बेटियों को लेकर जितनी जागरूकता दिखा रही है वही देश मे बेटियों को जन्म देने वाले माँ बाप भी बेटी की सुरक्षा को लेकर दिन रात जागरूकता दिखा रहे है वही दूसरी तरफ डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गाँव मे एक हैवान पिता ने अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देकर दुनिया मे बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार किया
Crime News
बुधवार दोपहर को बिछीवाड़ा थाना सर्कल के करौली गांव में शंकर पिता मोगा पटेल उम्र 42 वर्ष ने दोपहर को अपनी बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पिता द्वारा अपनी बहन के साथ की जा रही घिनोनी घटना से आहत पीड़िता की बहन अपनी माँ मौसी और मौसी की देवरानी को बुलाकर मौके पर ले गई।
मौके पर पहुँच , द्रश्य देख एक माँ का कलेजा फट पड़ा अपनी बेटी के बलात्कारी पिता से बेटी को आजाद करवाने के लिए हाथो से पकड़ कर खीचने की बहुत कोशिश की गई मगर उस हैवान पिता बेटी को छोड़ने को राजी नही हो रहा था तब गुस्साई पत्नी और बेटी की माँ ने लकड़ी से दरिंदे पिता के सर पर वार किया गया।
Rahul Gandhi PC : स्टॉक मार्केट पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप….
बेटी को बलात्कारी पिता से दूर कर उसे कमरे में बंद कर गाँव के सरपंच को घटना की जानकारी दी गई और सरपंच ने पुलिस थाने में घटना की सूचना पहुचाई।पीड़िता द्वारा बलात्कारी पिता के खिलाफ कार्यवाही के लिए रिपोर्ट देने के बाद घटना के दूसरे दिन बिछीवाड़ा पुलिस ने दरिंदे पिता शंकर को गिरफ्तार कर हवालात की सलाखो के पीछे लाकर खड़ा कर दिया। फिलहाल बिछीवाड़ा पुलिस मामले पर अनुसंधान कर रही है ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.