
Conjunctivitis : गर्मी और बारिश में तेजी से फैल रही है 'पिंक आई', जानें लक्षण और बचाव के तरीके
Conjunctivitis : नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में होने वाली हल्की बारिश के दौरान आंखों में संक्रमण की बीमारी, जिसे आम भाषा में ‘पिंक आई’ या ‘गुलाबी आंख’ कहा जाता है, तेजी से फैल रही है। चिकित्सकीय भाषा में इसे कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) कहा जाता है। यह एक संक्रामक रोग है, जो आंखों में मौजूद एक पतली पारदर्शी झिल्ली ‘कंजक्टिवा’ के संक्रमित होने पर होता है।
Conjunctivitis : क्या है कंजक्टिवाइटिस?
कंजक्टिवा, आंखों की पुतली के सफेद हिस्से और पलकों के अंदरूनी हिस्से को ढंकती है। जब इस झिल्ली में वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण हो जाता है, तो आंखें लाल या गुलाबी हो जाती हैं और व्यक्ति को खुजली, जलन और पानी आने जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं।
Conjunctivitis : लक्षण क्या हैं?
-
आंखों में तेज खुजली और जलन
-
सफेद भाग का गुलाबी या लाल दिखना
-
पानी आना या चिपचिपा पदार्थ निकलना
-
आंखों में किरकिरी या कुछ गिरने जैसा एहसास
-
कई बार धुंधला दिखना या रोशनी से चिढ़
यदि ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें, क्योंकि समय पर इलाज न मिलने पर आंखों की सतह पर जख्म या पलकों के अंदर रैशेज हो सकते हैं।
Conjunctivitis : कैसे करें बचाव?
-
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें
-
उनकी इस्तेमाल की गई चीज़ें जैसे रूमाल, तकिया आदि न छुएं
-
आंखों को बार-बार हाथों से न छुएं
-
साबुन से नियमित हाथ धोते रहें
-
बाहर निकलते समय चश्मा पहनें
-
घर लौटने के बाद आंखों को ठंडे पानी से धोएं
-
रसायन वाले स्थानों पर सुरक्षा चश्मे का उपयोग करें