छत्तीसगढ़ियों का हक मारने वाले कांग्रेसियों के सांसद हैं लापता : भाजपा
रायपुर : बीजेपी ने कांग्रेस राज्य सभा सांसदों को लेकर कसा तंज, लापता वाला पोस्टर किया जारी बीजेपी ने x पर पोस्ट कर लिखा छत्तीसगढ़ियों का
हक मारने वाले कांग्रेसियों के सांसद हैं लापता जनता के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन्हें ढूंढ रहे किसी को मिले तो राजीव भवन, रायपुर में संपर्क करें।
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों पर तंज कसते हुए एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्हें “लापता” बताया गया है। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है
कि “छत्तीसगढ़ियों का हक मारने वाले कांग्रेस के सांसद लापता हैं”। बीजेपी ने यह भी कहा है कि न केवल जनता, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन सांसदों को खोज रहे हैं। यदि किसी को उनके बारे में जानकारी मिले, तो वह राजीव भवन, रायपुर में संपर्क कर सकता है
इस पोस्टर के माध्यम से बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है, यह दर्शाते हुए कि पार्टी के सांसदों की अनुपस्थिति से जनता को नुकसान हो रहा है।
यह कदम राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें बीजेपी अपने विरोधियों को कमजोर दिखाने की कोशिश कर रही है
